शमशाबाद में ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध चौमुखी महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य स्थगित।

शमशाबाद में ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध चौमुखी महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य स्थगित।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार)
शमशाबाद फर्रुखाबाद 17 जुलाई 2025 शमशाबाद में ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध चौमुखी महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य स्थगित किया गया दैनिक समाचार पत्र लोक भारती में प्रकाशित खबर शीर्षक” प्राचीन चौमुखे महादेव मार्ग की स्थिति दयनीय “पर प्रकाशित की गई थी! जिसके क्रम में आप सभी मीडिया बंधुओं को अवगत कराना है। की चेयर पर्सन श्रीमती जोया शाह फारूकी के अथक प्रयास से 15 वे वित्त आयोग द्वारा प्राचीन चौमुखे महादेव मंदिर का रोड पास हुआ था। तथा निर्माण कार्य प्रगति पर था।लेकिन कार्यालय अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड उ0 प्र0 जल निगम के ( नगरीय )फर्रुखाबाद के पत्र की संख्या 960/w- 9/04 दिनांक 04.06 2025 को पत्र प्राप्त हुआ। SBM 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत शमशाबाद सीवरेज योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सीवर लाइन के एलाइनमेंट में आने वाली सड़कों का निर्माण न कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए ।इस कारण प्राचीन चौमुखे मंदिर मार्ग निर्माणाधीन हैं। सीवरेज लाइन बिछाई जाने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है। यह जानकारी दीपक श्रीवास्तव मीडिया प्रतिनिधि नगर पंचायत शमशाबाद ने दी।