नलकूप की लाइन को ठीक करते समय रविवार की रात में लाइनमैन को हाईटेंशन लाइन का करंट लगाने से मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
नलकूप की लाइन को ठीक करते समय रविवार की रात में लाइनमैन को हाईटेंशन लाइन का करंट लगाने से मौत।
फर्रुखाबाद:- शमसाबाद अपने नलकूप की लाइन को ठीक करते समय रविवार की रात एक संविदा लाइनमैन को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। वह पोल पर ही लटक गया। घबराये पिता ने आपूर्ति बंद करायी। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बिजली उपकेंद्र हजियांपुर के हरसिंहपुर फीडर पर 35 वर्षीय सुबोध दुबे लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। वह नगला नान गांव का रहने वाला था। रात 11 बजे के करीब गांव के पास अपने नलकूप की लाइन को ठीक कर रहा था तभी लाइन में अचानक करंट दौड़ गया इससे लाइनमैन पोल पर ही लटक गया। नीचे खड़े लाइनमैन के पिता ने हजियांपुर उपकेंद्र पर एसएसओ को सूचना देकर आपूर्ति बंद करायी।
पिता की सूचना पर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर आ गये और मुश्किल से लाइनमैन को पोल से नीचे उतारा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुये परिजन उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये। बाद में लोहिया अस्पताल लेकर आये। सैफई के लिए लेकर जा रहे थे कि रास्ते मेें उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गये। उसके दो पुत्र श्याम और कन्हैया, बेटी राधा है। पत्नी मधु का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। जेई नईम अख्तर ने बताया कि लाइनमैन सुबोध की मौत हो गयी है। इसको लेकर जांच की जा रही है कि लाइन में करंट कैसे दौड़ा। उन्होंने बताया कि हरसिंहपु फीडर रात 12 बजे से बंद है। इसकी जानकारी किसी भी लाइनमैन ने नही दी। लाइनमैन को भेजकर लाइन को चालू करा दिया जायेगा।