14 जुलाई के पहले सोमवार से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू, डीएम ने निरीक्षण के दौरान मां गंगा का किया पूजन। जलभराव की समस्या पर मिट्टी डालकर मार्ग को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
14 जुलाई के पहले सोमवार से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू, डीएम ने निरीक्षण के दौरान मां गंगा का किया पूजन। जलभराव की समस्या पर मिट्टी डालकर मार्ग को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।
फर्रुखाबाद:- शमशाबाद ढाई घाट पर कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सावन का दिन सोमवार से पहले डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी ने स्थल का निरीक्षण किया। जहां शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं और एटा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत गहरे पानी वाले क्षेत्रों में संकेतक लगाए गए हैं। निगरानी के लिए (CCTV )कैमरे भी स्थापित किए गए हैं।
अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या भी पाई। लेकिन डीएम ने तत्काल इन स्थानों पर मिट्टी डालकर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मां गंगा का पूजन भी किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कांवड़ मेला को लेकर यहां दुकाने सज गईं हैं। पुल के दोनों तरफ बढ़ी संख्या में दुकानें लगी है। जहां कांवड़ बनाई जा रही है। वहीं कपङे आदि की दुकानें भी लगीं है।