काली नदी में डूबने से (60) वर्ष वृद्ध की मौत ,पैर फिसलने से हुआ हादसा।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
काली नदी में डूबने से (60) वर्ष वृद्ध की मौत ,पैर फिसलने से हुआ हादसा।
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। ग्राम कैटाहा के रमेश सिंह सेंगर (60) की काली नदी में डूबने से मौत हो गई।रमेश सिंह सुबह करीब 9 बजे शौच के लिए काली नदी किनारे गए थे। वहां उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण सुरजन और आनंद मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया। क्षेत्र अधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ।मृतक के परिवार में दो विवाहित पुत्र सोनू और सुशील तथा एक विवाहित पुत्री रीता हैं। उनकी पत्नी ऊषा देवी का पहले ही निधन हो चुका था। परिजन शव को कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. मानसिंह वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।