शाहजहांपुर

पंचायती राज विभाग, गौशाला, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, फैमिली आईडी एवं अन्नपूर्णा भवनों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित

 

पंचायती राज विभाग, गौशाला, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, फैमिली आईडी एवं अन्नपूर्णा भवनों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित।



मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर, 11 जुलाई।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग, गौशाला, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, फैमिली आईडी एवं अन्नपूर्णा भवनों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन 2025 के अंतर्गत मई और जून 2025 में जिन परिवारों द्वारा ओएसआर की धनराशि का भुगतान किया गया है, उन परिवारों को बाल्टी उपलब्ध कराई जाए तथा उन परिवारों की सूची पंचायत भवन के बाहर पंचायत सहायक के माध्यम से चस्पा की जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रवेश द्वार/मुख्य बिंदु पर कम से कम 20 फूलदार पेड़ लगाए जाएं, जिनकी लंबाई लगभग 4 फीट हो। क्लस्टर के अनुसार फॉगिंग मशीन खरीदी जाए और रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में वॉल पेंटिंग करते हुए फॉगिंग कराई जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने घर-घर कूड़ा उठान, यूजर चार्ज और आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गांव में घर-घर से कूड़ा उठाया जाए और प्रति माह प्रत्येक परिवार से ₹50 यूजर चार्ज लिया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां यूजर चार्ज की वसूली कम हो रही है, वहां खंड विकास अधिकारी स्वयं जाकर वसूली बढ़वाएं। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि शौचालय के लिए प्राप्त आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए और इन पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। आरआरसी सेंटर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो केंद्र पूर्ण हो गए हैं, उनका संचालन सुनिश्चित किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गांवों में फॉगिंग हेतु प्रत्येक सेक्टर में फॉगिंग मशीनें खरीदे जाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि फॉगिंग के लिए गांववार रोस्टर बनाया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि गांवों को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जाए तथा गांव के प्रवेश मार्ग पर दोनों ओर फूलों के पौधे लगाए जाएं।जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो अन्नपूर्णा भवन पूर्ण हो चुके हैं, उनमें राशन कोटे की दुकानों का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भवन तक पहुंच मार्ग सुनिश्चित किया जाए और खाद्यान्न दुकान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाए।जिलाधिकारी ने गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक न्याय पंचायत में नए तरीके से एक-एक अस्थाई गौशाला एक-एक एकड़ भूमि क्षेत्र पर बनवाया जाए।जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक निकाय में 100-100 लोगों के आवेदन 20 दिनों के भीतर कराना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाए जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि फैमिली आईडी का स्रोत प्रत्येक लेखपाल द्वारा तैयार किया जाए और इसके लिए घर-घर जाकर भ्रमण भी किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड विकास अधिकारी तथा जिला कंसलटेंट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button