शाहजहांपुर

एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के समान।

एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के समान।


मातृभूमि की पुकार(ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर,एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान व वन सप्ताह अंतर्गत माय भारत शाहजहाँपुर, वन विभाग, जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित हुईं विभिन्न गतिविधियां।पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के विशेष अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अंतर्गत मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर, वन विभाग व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुमुक्षु आश्रम स्थित स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण व वृहद रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग की टीम व माय भारत द्वारा कॉलेज प्रांगण में सहजन व अमरूद के पौधे लगाकर छात्रों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित भी किया गया, साथ ही माय भारत की ओर से विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम वर्मा, द्वितीय स्थान बासू प्रताप मौर्य व तृतीय स्थान मो फ़ैज़ ने प्राप्त किया वहीं प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान वैभव मिश्रा, द्वितीय स्थान अमन व तृतीय स्थान अनिकेत ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया तत्पश्चात पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ व अन्य पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित नारों के साथ वृहद रैली भी निकाली गई। वन विभाग के रेंजर शत्रुघ्न प्रसाद ने युवाओं को वन सप्ताह के महत्व के बारे में बताते हुए उनकी इस अभियान में महती भूमिका पर प्रकाश डाला। युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया ने कहा कि एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ देने के समान है व यह दायित्व हम युवाओं का है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण व वृक्षों के संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित करें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमीर सिंह ने कहा कि जितना सम्मान हम अपनी मां को देते हैं उतना सम्मान हमें पेड़ लगाकर पर्यावरण को भी समर्पित करना चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रकृति को बचाना युवाओं के हाथ में है इस प्रकृति ने हमको सब कुछ दिया है अब हम युवाओं का दायित्व है कि भारत में पेड़ों का धार्मिक महत्व समझते हुए उनका संरक्षण प्रदान करें व पेड़ लगाने की आदत को अपने आचरण में समाहित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष न केवल हमें छाया और फल देते हैं, बल्कि यह हमारे अस्तित्व का मूल आधार हैं। शिक्षक अनिल कुमार मालवीय ने कहा कि वृक्ष शुद्ध वायु, वर्षा, जैव विविधता और पृथ्वी की सुंदरता के रक्षक हैं। इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान, शिक्षक रामनयन वर्मा, शिक्षक मोहम्मद कमर, वन विभाग से डिप्टी रेंजर अजय राणा, वन दरोगा पुष्पेंद्र कुमार, वन दरोगा सुशील कुमार, वन दरोगा अमिता पटेल, गुफरान,हिमांशु सक्सेना, देवेश कुमार, वर्क एन जी ओ सदस्य रेहान व उनकी टीम के साथ विभिन्न माय भारत स्वयंसेवक समेत विद्यालय के अन्य स्टॉफगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button