प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।

प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहांपुर, 29 जून 2025। प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहांपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के मा. सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री अंगद कुमार, एमएलसी श्री सुधीर गुप्ता, ददरौल विधायक श्री अरविंद कुमार सिंह तथा जनपद शाहजहांपुर एवं बदायूं के संबंधित अधिकारी के साथ आपदा राहत से जुड़े कार्यों/शासकीय निर्देशों के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की।बैठक में सभापति ने दोनों जनपदों के अधिकारियों से दैवीय आपदाओं के अंतर्गत विभागवार नागरिकों के प्रभावित होने की संख्या एवं जनहानि तथा राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी आपदाओं के पीछे के कारणों का गंभीरता से अध्ययन करते हुए ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे भविष्य में जनहानि को रोका जा सके।पुलिस विभाग को संबोधित करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को “आपदा मित्र” के रूप में प्रशिक्षित कर आपात स्थितियों में तैनात किया जाए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के प्रति संवेदनशील होकर योजनाएं बनाएं एवं कार्यों को क्रियान्वित करें।सर्पदंश की घटनाओं को रोकने हेतु मा. सभापति ने कहा कि स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को जागरूक किया जाए कि ऐसे समय में क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त लू तथा अन्य दैवीय आपदाओं से बचाव की जानकारी भी बच्चों को नियमित रूप से दी जानी चाहिए।उन्होंने नगर निकायों को निर्देशित किया कि वेस्टेज वाटर की समस्या के समाधान हेतु एक समिति गठित कर कार्ययोजना तैयार की जाए और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाए। वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बरगद, पीपल, नीम, महुआ एवं जामुन जैसे अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का वृक्षारोपण कराए।. सभापति ने यह भी कहा कि जनपद की सभी 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली सरकारी भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली (रेनवॉटर हार्वेस्टिंग) अनिवार्य रूप से स्थापित होनी चाहिए और उनकी नियमित देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। गांवों में आयोजित होने वाली गोष्ठियां सभी विभागों की सहभागिता से संयुक्त रूप से कराई जाएं। बैठक के दौरान समिति ने माननीय प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा।बैठक के समापन पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि समिति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के उपरांत समिति द्वारा शहीद उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं श्री केशव कुमार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री डी.पी.एस राठौर, अपर निजी सचिव अभिनय यादव, समीक्षा अधिकारी श्री विवेक सिंह, प्रतिवेदक श्री अभय सिंह, समिति अधिकारी सुनील यादव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रजनीश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेन्द्र कुमार सहित दोनों जनपदों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।