शाहजहांपुरशिक्षा
काकोरी शहीद इंटर कालेज की प्रबंध समिति की दया सिंह अध्यक्ष एवं पंकज सक्सेना प्रबंधक निर्वाचित, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

काकोरी शहीद इंटर कालेज की प्रबंध समिति की दया सिंह अध्यक्ष एवं पंकज सक्सेना प्रबंधक निर्वाचित, निर्विरोध हुआ निर्वाचन
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद( शाहजहांपुर )-आज काकोरी शहीद इंटर कॉलेज, जलालाबाद के प्रबंध समिति चुनाव प्रक्रिया में दया सिंह अध्यक्ष एवं पंकज सक्सेना प्रबंधक के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए, निर्वाचित हुए अध्यक्ष एवं प्रबंधक का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पति अमित सिंह, भूपेन्द्र सिंह भन्नू , श्याम बाबू सिंह एडवोकेट, राजेश पाठक वीरन,, राकेश सिंह बहुगुणा, प्रदीप मिश्रा, अभिषेक भोला,जोनू चौहान, प्रभाकर पाठक एडवोकेट, प्रतीक सिंह, मनोज सिंह दद्दा , बृहम कुमार दीक्षित सहित प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।