नगर आयुक्त ने महानगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं लाट साहब के जुलूस को लेकर मार्गों का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने महानगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं लाट साहब के जुलूस को लेकर मार्गों का किया निरीक्षण
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहाँपुर होली पर्व के दृष्टिगत नगर आयुक्त, नगर निगम शाहजहाँपुर डाॅ0 बिपिन कुमार मिश्र द्वारा आज दिनांक 08-03-2025 को महानगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं लाट साहब के जुलूस मार्गों का किया गया निरीक्षण। निर्देशित किया गया कि होली से पूर्व ही नगर क्षेत्र के समस्त मार्गो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि जूलूस मार्गों पर यदि इंट, पत्थर, रोडा, कंकरीट आदि हो, तो उनको भी तत्काल हटवा दिया जायें, जिससे लाट साहब के जूलूस में किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो एवं होलिका दहन स्थलों पर होलिका दहन से पूर्व सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए रेतीली बालू डालने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जुलूस मार्गो पर कोई कमी न हो इस हेतु संबन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।